उत्तराखंड में कोरोना के 25 नए केस

देहरादून।   शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 संक्रमित अकेले देहरादून से हैं। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में 17 हजार 794 व्यक्तियों की जांच की गई। जिसमें 25 नए मामले सामने आए हैं। फिर भी चिंता इस बात की है कि दून में निरंतर नए मामले सामने आ रहे हैं, जो कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में अनुपात भी अधिक है। बीते 24 घंटे में देहरादून के बाद हरिद्वार व नैनीताल में चार-चार नए मामले, अल्मोड़ा व ऊधमसिंहनगर में दो-दो व्यक्ति संक्रमित मिले। वहीं, पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। शेष जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। प्रदेश में इस समय कुल एक्टिव केस 164 हैं और रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पर टिका है।


Exit mobile version