लापरवाही के बीच फिर बढ़ने लगा उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण, देहरादून में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

देहरादून। कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी देहरादून में दैनिक मामलों में निरंतरता बनी हुई है। सोमवार को राज्य में 12 लोग संक्रमित मिले। जिनमें 11 देहरादून में पाए गए। यही नहीं, सर्वाधिक सक्रिय मामले भी दून में हैं। प्रदेश में फिलवक्त 139 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 40 प्रतिशत सिर्फ दून में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में निजी व सरकारी लैब से 12 हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11988 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही है। देहरादून में सबसे अधिक 11 लोग संक्रमित मिले हैं। चंपावत में भी एक मामला आया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 471 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 744 (96.02 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7412 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में अभी 151 केस सक्रिय हैं। इनमें सर्वाधिक 49 केस देहरादून में हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में 40, हरिद्वार में 16, पौड़ी गढ़वाल में 17, चंपावत में छह, पिथौरागढ़ में पांच, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में दो-दो, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक केस सक्रिय है। जबकि टिहरी गढ़वाल में अभी कोई केस एक्टिव नहीं है। राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.16% है। वर्तमान में राज्य में अभी 151 मरीज सक्रिय हैं। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 96.01 फीसदी है।