उत्तराखंड में कोरोना के 447 केस, 2 मौत

देहरादून। राज्य में शनिवार को कोरोना के 447 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। 624 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6512 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चम्पावत में छह, देहरादून में 193, हरिद्वार में 88, नैनीताल में 31, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 27, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में सात, यूएस नगर में 24 और उत्तरकाशी में 23 नए संक्रमित मिले हैं।
शनिवार को एम्स में एक और दून मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 2.15 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 89 प्रतिशत से अधिक हो गई है। शनिवार को राज्य भर की विभिन्न लैब से 20 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 19 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शनिवार को राज्य में 20 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई।