उत्तराखंड में कोरोना 78 केस , 2 मौतें, 144 मरीज स्वस्थ

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। रविवार को कोरोना के 78 नए मामले आए। जबकि एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, विभिन्न जनपदों में 144 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 29 हजार, 385 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 29 हजार, 307 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 0.26 फीसद रही है। देहरादून में 17 व हरिद्वार में 14 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में नौ-नौ, रुद्रप्रयाग में आठ, उत्तरकाशी में सात, पिथौरागढ़ में पांच, टिहरी गढ़वाल व चमोली में तीन-तीन, चंपावत में दो और पौड़ी गढ़वाल में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख, 40 हजार, 724 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 25 हजार, 692 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7333 मरीजों की राज्य में मौत भी हो चुकी है।

फंगस का एक मामला, दो स्वस्थ
प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक नया मामला आया है। जबकि इस बीमारी से पीडि़त दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब तक फंगस के 507 मामले आए हैं। इनमें से 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 106 ठीक हो चुके हैं।

error: Share this page as it is...!!!!