उत्तराखंड कोरोना अपडेट: आज आये 10 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आज कमी आई। राज्य में आज कोरोना के कुल 10 नए मामले सामने आए हैं। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज आए 10 मामलों में देहरादून जिले से 06, नैनीताल जिले से 03 और चंपावत जिले से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344335 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 5 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब तक 330571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 7408 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 187 है। वहीं रिकवरी रेट 96.0 प्रतिशत पहुंच गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version