बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
अल्मोड़ा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया है। इसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य में 310 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो एक लाख 10 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांचेंगे। जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों में 32 टेबलों पर 1.11 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। जिला मुख्यालय स्थित जीजीआईसी मूल्यांकन केंद्र में 18 टेबल पर हाई स्कूल और इंटर की 53000 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी और मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में नौ टेबल लगेंगी जहां हाई स्कूल की पांच और इंटर की चार टेबल पर हाई स्कूल और इंटर की 44000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। वहीं जीआईसी चौखुटिया में हाई स्कूल के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा जहां 14055 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक शिक्षक मूल्यांकन करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय से मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को ड्यूटी के लिए पत्र आवंटित किए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।