01/08/2020
उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने किया ऑनलाइन सेमिनार आयोजित

चम्पावत। उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में विश्व के 42 देशों के एथलेटिक्स विशेषज्ञ, पदाधिकारी, कोच और अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों ने हिस्सा लिया। चम्पावत एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि खेल जीनव का अहम हिस्सा हैं। बताया कि सेमिनार से सूबे के एथलीटों को लाभ मिल सकेगा। ऑनलाइन सेमिनार में जिले के सचिव रामायण प्रसाद, एथलेटिक्स कोच तुलसी खड़ायत, प्रकाश जोशी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया।