Uttarakhand । घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई महिला की हुई मिट्टी के टीले में दबकर मौत

चम्पावत : जिले की नेपाल सीमा से लगी डुंगरालेटी में एक महिला की मिट्टी के टीले में दबकर मौत हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डुंगरा लेटी गांव की बसंती देवी (56) पत्नी संतोक चंद निवासी डुंगरालेटी अपनी सात साल की पोती के साथ सोमवार शाम को घर के पास जंगल में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खोदने के लिए पहले से बने गड्ढे में करीब तीन चार फिट अंदर घुसकर मिट्टी निकाल रही थी।

अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर महिला के उपर गिर गया। पोती ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लोग मौके में पहुंच गए और उन्होंने महिला को गड्ढे से बाहर निकाला। उस वक्त उसकी सांसे चल रही थी।

महिला को लोहाघाट अस्पताल लाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को तहसीलदार विजय गोस्वामी, पट्टी पटवारी सलमान ने गांव में जाकर मौका मुआयना कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version