31/07/2020
आत्महत्या करने जा रही किशोरी को पुलिस ने बचाया
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने शुक्रवार को पाषाण देवी मंदिर के पास झील में कूदकर आत्महत्या करने जा रही किशोरी को बचा लिया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की तत्परता से किशोरी को बचा लिया गया। चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट तल्लीताल थाने में दर्ज हुई है। पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी। दिन में पुलिस को संदिग्ध किशोरी के ठंडी सडक़ में होने की सूचना मिली। सूचना पर कांस्टेबल शिवराज राणा, जल पुलिस में तैनात कांस्टेबल विनोद के साथ मौके पर पहुंच। इसी दौरान किशोरी आत्महत्या के इरादे से झील में कूदने लगी। जिसे बचा लिया गया, बाद में किशोरी के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया है।