01/12/2023
उत्तराकॉन: डॉक्टर विभिन्न बीमारियों पर करेंगे चर्चा
रुड़की(आरएनएस)। दो दिवसीय उत्तराकॉन-2023 का आयोजन रुड़की में शनिवार से किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के चिकित्सक प्रतिभाग करेंगे। उत्तराकॉन में डायबिटीज अनेमिया, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के उपयोग और एंटीबॉयोटिक्स आदि पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही समाज में चिकित्सा कैसे हिंसा से अपना बचाव करें इस पर भी विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे। आईएमए रुड़की के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण गोठी, सचिव डॉ. अजय पवार, डॉ. सुरेंद्र कुमार कौशिक ने प्रेसवार्ता कर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराकॉन का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह करेंगी। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहेंगे।