यूपी के कामगार की परवाणू के उद्योग में मौत

आरएनएस सोलन(परवाणू) :

परवाणू थाना के तहत सेक्टर -4 के पास स्थित गांव चन्द्रायणि की एक फैक्ट्री क्वालिटी कार्डबोर्ड फैक्ट्री के गोदाम में यूपी के एक कामगार की मौत का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना परवाणू में सूचना मिली की परवाणू के एक उद्योग में एक कामगार की मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने मृतक की पहचान जयचंद पुत्र मलखान सिंह ग्राम अहमदपुर जिला मुरादाबाद यूपी उम्र 46 वर्ष के रूप में की। शुरुवात जाँच में पुलिस को पता चला की जयचंद शराब का आदि था तथा दो दिन से अनुपस्थित था जो की कारखाने के स्टोर में सोया था। सुबह जब साथी कामगारों ने उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जयचंद की मौत पर अभी तक कोई संदेह नहीं पाया गया है, पुलिस के अनुसार शराब के अधिक सेवन व ठण्ड की वजह से जयचंद की मौत हुई है। पुलिस द्वारा शव कब्जे में ले लिया गया है जिसे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version