Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 5 बजे तक 57.79 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हुआ है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है और आरोप लगाए जा रहे हैं कि जानबूझकर मतदान धीमा कराया जा रहा है। चुनाव आयोग को इसकी जानकारी लेनी चाहिए। देश की राजनीति को दिशा दिखाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,बुलंदशहर और हापुड़ में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी से अधिक लोगों ने वोट डाले जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में सबसे कम 54.77 फीसदी मतदान हुआ।


Exit mobile version