29/08/2020
पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का सचिव नियुक्त होने पर बधाई दी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का सचिव नियुक्त होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्पल कुमार जी की ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के कारण देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा में सचिव पद पर नियुक्त होना उत्तराखंड के लिए भी गर्व का विषय है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा सचिव पद पर उनके नियुक्त होने से निसंदेह इसका लाभ उत्तराखंड की विधानसभा को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्पल कुमार जी ने उत्तराखंड में मुख्य सचिव के पद पर अपनी जिम्मेवारी का ईमानदारी से निर्वहन किया है,उसी प्रकार लोकसभा में भी वे अपनी सेवा प्रदान करेंगे।