यूएसएफ छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने प्रथम वर्ष की परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्य बाजार में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विरोध के बावजूद सरकार द्वारा सेमेस्टर प्रणाली के बजाय वार्षिक पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने से हजारों छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। ऐसे में सरकार परीक्षा कराकर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। नाराज यूएसएफ के छात्रों ने मुख्य बाजार पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। इससे पूर्व तहसील पहुंचकर छात्रों ने एसडीएम आरके पांडेय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। पुतला फूंकने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल उपाध्याय, महासचिव अरविंद नेगी, सौरभ पाठक, करन कुमार, हिम्मत अधिकारी, अंकित कुमार, कुलदीप रावत, मोहित आगरी,नीरज कुमार, कविता, मीनाक्षी,भावना कांडपाल, रोहित नेगी, मुकेश भट्ट, गणेश सिंह, जगमोहन, विशाल आदि शामिल रहे।