सोमेश्वर से गुमशुदा 02 नाबालिग बालिकाएं हल्द्वानी में मिली

अल्मोड़ा। सोमेश्वर निवासी एक महिला ने रविवार को थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि शनिवार 26 अगस्त को उसकी नाबालिग पुत्री (17 वर्ष) अपनी सहेली(16 वर्ष) के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए घर से सोमेश्वर बाजार गई थी, जो अभी तक वापस नहीं आई है। जिस पर थाना सोमेश्वर में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदगी के मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ सोमेश्वर/ऑपेरशन व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदाओं की शीघ्र तलाश हेतु निर्देशित किया गया। सीओ सोमेश्वर विमल प्रसाद प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के समस्त थानों को गुमशुदा की तलाश हेतु सूचित किया गया तथा गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन करते हुए थाना क्षेत्र व संभावित स्थानों पर ढूंढखोज की गई। थानाध्यक्ष सोमेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना संकलन कर दोनों नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं को रविवार 27 अगस्त को हल्द्वानी गैस गोदाम रोड के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिकाओं ने बताया कि परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से हल्द्वानी चले गये थे। यहाँ पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, हैड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल वेद प्रकाश शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version