ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने किया जिले के 32 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर

रुद्रपुर। एसएसपी ने ऊधमसिंह नगर में 32 पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए। उन्होंने कई पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से थाने में तो कुछ को काशीपुर से सितारगंज और ट्रांजिट कैंप में तैनात किया है। तबादला सूची जारी होने के बाद पुलिस कर्मियों ने तैनाती के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एचसीपी संतोष प्रसाद रुद्रपुर से वाचक क्षेत्राधिकारी नगर, एचसीपी हरवीर सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, कांस्टेबल कमल किशन दिनेशपुर से पुलिस कार्यालय क्षेत्राधिकारी आप्स, मीना कोहली सीसीटीवी पुलिस कार्यालय से शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, साजमीन कार्यालय क्षेत्र अधिकारी सितारगंज से अभियोजन कार्यालय खटीमा, अंकित कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर, चार माह के लिए संबद्व आनंद सिंह नेगी बाजपुर से कोतवाली किच्छा, सिंगारा सिंह रुद्रपुर से कोतवाली किच्छा, पूरन सिंह नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर, प्रदीप कुमार किच्छा से थाना दिनेशपुर, तारा कोरंगा दिनेशपुर से कोतवाली किच्छा, गोपाल चंद्र हाईकोर्ट से कोतवाली बाजपुर चौकी बरहनी, शैलेंद्र सिंह ट्रांजिट कैंप थाना आईटीआई, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आईटीआई से नानकमत्ता, जोगिंदर सिंह कुंडा से सितारगंज, रामपाल सिंह प्रजापति काशीपुर से कोतवाली किच्छा, रमेशचंद्र सती आईटीआई से थाना पुलभट्टा, कुलदीप काशीपुर से कोतवाली सितारगंज, नवीन जोशी आईटीआई से थाना नानकमत्ता, प्रकाश चंद्र आर्य कुंडा से थाना पुलभट्टा, भूपेंद्र जीना काशीपुर से पुलभट्टा, नीरज नेगी कुंडा से थाना नानकमत्ता, नवीन चंद्र बमीठा काशीपुर से थाना नानकमत्ता, राजेंद्र प्रसाद आईटीआई से खटीमा, नीरज कुमार गदरपुर से ट्रांजिट कैंप, देवराज केलाखेड़ा से किच्छा, अशोक सिंह कला कोठी काशीपुर से बाजपुर, सीमा आर्या ट्रांजिट कैंप से महिला हेल्पलाइन रूद्रपुर, प्रमोद कुमार एसओजी रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता, जीवन सिंह बिष्ट फायर स्टेशन पर नगर स्टेशन खटीमा, दया चंद्र फायर स्टेशन काशीपुर से स्टेशन रुद्रपुर में तैनात किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version