उर्वशी रौतेला के बयान पर बवाल, तीर्थ पुरोहितों ने की कार्रवाई की मांग

देहरादून (आरएनएस)। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक हालिया बयान ने धार्मिक भावनाओं को आहत कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उर्वशी रौतेला उत्तराखंड स्थित उर्वशी मंदिर को अपने नाम से जोड़ते हुए न केवल उसे अपना मंदिर बता रही हैं, बल्कि यह भी कह रही हैं कि दक्षिण भारत में भी इस नाम से मंदिर स्थापित किया जाना चाहिए। इस बयान के बाद तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा और अभिनेत्री के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से भी प्रकरण का संज्ञान लेने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ने कहा कि उर्वशी रौतेला का यह बयान न केवल सनातन धर्म, बल्कि मां उर्वशी देवी में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। वहीं ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने अभिनेत्री के साथ-साथ उस यूट्यूब साइट पर भी कार्रवाई की मांग की, जहां यह बयान प्रसारित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों संस्थाओं की ओर से अलग-अलग ज्ञापन पुलिस महानिदेशक को सौंपे गए हैं। संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में उमेश सती, मीडिया प्रभारी महापंचायत रजनीकांत सेमवाल, प्रवक्ता प्रशांत डिमरी, सुरेश हटवाल और मनीष कोठियाल शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!