ऊर्जा निगम में प्रमोशन को जेई संवर्ग का आंदोलन का ऐलान

सात मार्च से वर्क टू रूल के अनुसार काम करेंगे जेई

अवकाश के दिन किसी भी तरह का नहीं किया जाएगा कोई काम

देहरादून(आरएनएस)।  ऊर्जा निगम में सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सात मार्च से वर्क टू रूल के अनुसार ही काम किया जाएगा। रविवार, दूसरे शनिवार से लेकर होली के पर्व वाले दिन किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया जाएगा।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद रावत ने एई से एक्सईएन के 40 के करीब पद खाली पड़े हैं। एक दशक से इन खाली पदों पर प्रमोशन का इंतजार किया जा रहा है। हाईकोर्ट कई बार एई पद पर वरिष्ठता निर्धारित करने के साथ ही प्रमोशन के आदेश कर चुका है। इसके बाद भी यूपीसीएल मैनेजमेंट प्रमोशन पर कोई फैसला नहीं ले पा रहा है। इसके कारण प्रमोशन के इंतजार में इंजीनियर रिटायर होते जा रहे हैं। अब 14 फरवरी को हाईकोर्ट ने एकबार फिर स्थिति स्पष्ट कर दी है। ऐसे में अब प्रमोशन में किसी भी तरह की देरी होने पर सीधे आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट को पूर्व में दिए गए आश्वासन की याद दिला दी गई है।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची मामले में 27 जून 2024 को हाईकोर्ट अंतिम निर्णय दे चुका है। इस आदेश पर यूपीसीएल मैनेजमेंट ने हाईकोर्ट में क्लेरिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल की। इस पर भी 14 फरवरी को हाईकोर्ट ने आदेश कर दिया है। अब कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही निगम को सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची तैयार करनी है। इसके बाद अधिशासी अभियंताओं के 40 से अधिक खाली पदों पर प्रोन्नति सूची जारी की जानी है। इस मामले में देरी होने पर सात मार्च से आंदोलन शुरू किया जा रहा है।

चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम
एसोसिएशन के सभी सदस्य सात मार्च से वर्क टू रूल के अनुसार काम करेंगे। इस दौरान यूपीसीएल के क्षेत्रों में तैनात इंजीनियर सार्वजनिक अवकाश, रविवार, दूसरे शनिवार, होली के दिन पूरी तरह अवकाश पर रहेंगे। 18 मार्च को एसोसिएशन मीडिया के सामने यूपीसीएल मैनेजमेंट के स्तर पर बरती जा रही गड़बड़ियों को उजागर किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version