ऊर्जा निगम के जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप
रुड़की। गांव भक्तोवाली निवासी एक व्यक्ति ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता को शपथ पत्र देकर लाइन शिफ्टिंग के लिए रिश्वत न देने पर अधिक एस्टीमेट बनाने का आरोप कस्बे में स्थित सब विद्युत स्टेशन पर कार्यरत जेई पर लगाया है। भक्तोवाली निवासी नीटू ने अधीक्षण अभियंता को शपथ पत्र देकर बताया कि झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर कस्बे के पास ही धर्मकांटा व कुछ मकान का निर्माण कर रहा है। धर्म कांटे के ऊपर को 11 हजार केवी की विद्युत लाइन जा रही है। विद्युत लाइन को शिफ्टिंग करवाने के लिए अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) के यहां आवेदन किया था। शिफ्टिंग के लिए आवेदन के बाद विभाग के द्वारा 1.4 लाख का एस्टीमेट बनाया गया था। यह एस्टीमेट जांच के लिए कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत जेई के पास भेजा गया। आरोप है कि जेई की ओर से पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। पैसे न देने पर दोबारा एस्टीमेट ₹2.70 लाख का बना दिया।