ऊर्जा कर्मियों को बंधक बनाने के मामले में 3 पर मुकदमा

रुडक़ी।  नगला इमरती में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार को ऊर्जा निगम की टीम नगला इमरती में एक मकान में बिजली चोरी पकडऩे गई थी। आरोप है कि इसी दौरान तीन लोगों ने जेई और मीटर रीडर को कमरे बंद कर बंधक बना लिया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस के जाने से पहले की आरोपी मौके से भाग गये थे। पीडि़त कर्मचारियों का आरोप है कि बंधक बनाने के साथ उसके साथ मारपीट भी की गई थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमरचंद शर्मा ने बताया कि जेई अमित त्यागी की तहरीर पर हाफिज इरफान, सूफियान समेत तीन लोगों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version