संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा से पूर्व पर्यवेक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में रविवार को आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा शुरू होने से पूर्व पर्यवेक्षक विनीत कुमार तोमर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, उपजिलाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। तोमर ने केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, समय पालन, निगरानी प्रणाली, पेयजल, बैठने की सुविधा सहित सभी व्यवस्थाओं की गहन जांच की और उन्हें संतोषजनक पाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण और अनुकूल वातावरण मिलना सुनिश्चित किया जाए। जनपद में कुल सात परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 1,599 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। रविवार प्रातः 9:30 से 11:30 तक आयोजित प्रथम प्रश्न पत्र में 840 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक हुए द्वितीय प्रश्न पत्र में 836 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्रों पर तैनात पुलिस बल द्वारा सभी परीक्षार्थियों की समुचित जांच की गई, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकी। प्रशासन की सतर्कता और समन्वित प्रयासों से पूरे जनपद में परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से आयोजित हुई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!