यूपीएस को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

रुड़की(आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से सरकारी कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए एनपीएस की जगह यूपीएस को मंजूरी देकर सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों को भी अविलंब इस योजना का लाभ देने की मांग करेगा। इस दौरान प्रदेश सह संयोजक त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, शशिकला सत्याल, डॉ. नवीन भट्ट, नन्दन अलमिया, राजेन्द्र चौहान, जिला संयोजक सुषमा बालियान, प्रजापति नौटियाल, गोविंद सिंह रावत, डॉ. महावीर सिंह बिष्ट, मधु त्यागी, श्रष्टि आहूजा, बबीता रावत, मनोरमा नैनवाल, बीना मित्तल, जागृति भंडारी, विरेंद्र प्रभू, यशपाल शर्मा, चंद्रपाल परमार, शूरवीर सिंह नेगी, महादेव मैठाणी, वीरेन्द्र मंडूपी, अशोक सिंह, ब्रजेश शर्मा, कृष्णपाल, जय प्रकाश, भारत बिष्ट, दीपक गौड़, मधुसूदन पंत, विनीत चौहान, राम प्रकाश गुप्ता, अखिलेश धोनी और वासुदेव ओली आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!