कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी होने पर हंगामा
रुडकी। सिविल अस्पताल में कोरोना जांच रिपोर्ट लेने आए लोगों ने रिपोर्ट में देरी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आयुष्मान काउंटर पर हंगामा किया। अस्पताल के प्रबंधक ने गुस्साए लोगों को समझाकर मामला शांत किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोरोना की जांच के लिए भेजे सैंपलों की जांच रिपोर्ट अक्सर काफी देरी से मिल रही हैं। इससे अस्पताल प्रबंधन और जांच कराने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कई बार लंबा समय बीतने पर ही रिपोर्ट आ पा रही हैं। अस्पताल के आयुष्मान कार्ड काउंटर पर कोरोना सैंपल रिपोर्ट लेने वालों की लम्बी कतार लग गई। लाइन में लगे भजन लाल, अमित और मनीष की जांच रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद उनकी काउंटर में बैठे कर्मचारी से बहस हो गई। उन्होंने बताया कि वह भगवानपुर के नन्हेड़ा से 15 किलोमीटर साइकिल से आए हैं। बताया कि उनका सैंपल 24 जुलाई को लिया गया था लेकिन रिपोर्टच अभी तक नहीं मिली। उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से उन्हें फैक्ट्री में कैाम पर नहीं जाने दिया जा रहा है। सिविल अस्पताल के प्रबंधक दिव्यांशु ने बताया कि कुछ लैबों में जांच रिपोर्ट की बैक लॉक चल रही है। इसके चलते यह परेशानी आ रही है।