उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को पुलिस ने कसी कमर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करने के लिए आईजी गढ़वाल करन सिंह नागन्याल शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। आईजी करन सिंह नागन्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत पुलिस प्रशासन के अन्य आला अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से ब्रीफ करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी ऑफिसर्स निर्धारित वर्दी में समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चैक करें और किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसे मौके पर ही ब्रीफ करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बिना पास किसी को भी अंदर आने ना दिया जाए। यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण है इसलिए चाहे कर्मचारी स्तर पर हो या अधिकारी स्तर पर हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है। ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।