उपनल के माध्यम से प्रेरकों को नौकरी की मांग

बागेश्वर। प्रेरक संगठन जिला इकाई की यहां आयोजित बैठक में सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने उपनल के माध्यम से उन्हें रोजगार देने की मांग की है। आठ साल सेवा देने के बाद उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। पांच साल से उनके पास कोई काम ही नहीं है। ब्लॉक के प्रेरक शुक्रवार को बेणीमाधव मंदिर में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पांच साल से हाथ पर हाथ धरे प्रेरकों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। सरकार आउटसोर्स के माध्मय से लोगों को नौकरी दे रही है। उन्होंने साक्षर भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके काम को देखते हुए उन्हें उपनल तथा अन्य माध्यम से नौकरी देने की मांग की। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा। महेश मिश्रा, धीरेंद्र करायत, नंदन सिंह रौतेला, गंगा जोशी, पुष्पा रौतेला, चंद्रकला पांडे,गोवंदी नगरकोटी, चरण नगरकोटी, जगदीश राम आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version