छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बागेश्वर(आरएनएस)। समर्थ पोर्टल में परीक्षाफलों में हो रही गड़बड़ी पर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने विरोध में प्रदर्शन भी किया। तीन दिन के भीतर समस्या के समाधान की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों का अहित कतई नहीं होने दिया जाएगा। सोमवार को छात्र छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में कैंपस में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि समर्थ पोर्टल में छात्र – छात्राओं के परीक्षाफलों में हो रही गड़बड़ी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। छात्र-छात्राओं के परीक्षाफलों में इंटरनल के अंक नहीं जुड़ पाए हैं जिस कारण उनको दूसरी कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कतें आ रही है। परिसर प्रशासन से वार्तालाप करने की पश्चात यह निष्कर्ष निकला है की छात्र-छात्राओं के इंटरनल के अंक तीन दिन के भीतर एकत्रित करके विश्वविद्यालय भेज दिया जाएगा, एवं जल्द ही परीक्षाफलों में सुधार किया जाएगा, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी है। नाराज छात्रों ने कैंपस निदेशक कक्ष के बाहर पर नारेबाजी के साथ आक्रोश जताया। छात्र संगठन राहुल कुमार ने जल्द परीक्षाफलों में सुधार नहीं किए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इस मौके ललित कुमार, अजय कुमार, नीरज जोशी, प्रीति बोरा, कवींद्र प्रसाद, संस्कार भारती, मयंक धौनी, प्रेम दानू, दिवाकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।