उपनल कर्मियों को निकाले जाने पर यूकेडी का हंगामा

ऋषिकेश। टीएचडीसी से चार उपनल कर्मियों को निकाले जाने पर सोमवार को यूकेडी का पारा चढ़ गया। बड़ी संख्या में टीएचडीसी पहुंचे दल के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। बलपूर्वक मेनगेट से कॉलोनी के अंदर घुसे लोगों ने जमकर हंगामा किया और सैनिक कल्याण मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने पर डटे आंदोलनकारी उपनल कर्मियों की बहाली की मांग पर अड़े रहे। कॉलोनी की सड़क पर धरना प्रदर्शन से टीएचडीसी अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। आनन फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा। सोमवार को यूकेडी के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन सिंह असवाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हरिद्वार बाईपास स्थित टीएचडीसी के मेनगेट पर पहुंचे और टीएचडीसी विरोधी नारेबाजी करते हुए मेन गेट खोलने की मांग करने लगे। गेट नहीं खोलने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की की और जबरन कॉलोनी के अंदर घुस गए। गंगा भवन के सामने आवासीय कॉलोनी की सड़क पर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने टीएचडीसी प्रबंधन और सैनिक कल्याण मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ते देख टीएचडीसी अधिकारियों की बैचेनी बढ़ गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के आने के बाद भी यूकेडी कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए। हालांकि देर शाम उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। धरने पर सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र नौटियाल, राजपाल रावत,अरविंद राणा, प्यारेलाल तिवारी, हरिप्रकाश गैरोला, ऊषा चौहान, दीपक चौहान, संदीप गौड़, रामेश्वरी, रविंद्र सेमवाल, राकेश भट्ट, जितेंद्र जोशी, एलम सिंह राणा, शकुंतला कलूड़ा, रेखा, अंजू चौहान, नीलम लखेड़ा, बीना, लक्ष्मी, अर्जुन कंडियाल आदि मौजूद रहे।