उपनल कर्मचारियों ने उठाई नियमितीकरण की मांग

चम्पावत(आरएनएस)। विभिन्न विभागों में लंबे समय से तैनात उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकण की मांग उठाई है। इस संबंध में कर्मचारियों की ओर से गोरलचौड़ मैदान में बैठक कर भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें उच्च न्यायालय की ओर से पूर्व जारी किए गए आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाने के निर्णय का हवाला देते हुए इस निर्णय के अनुपालन की गुहार लगाई गई है। उपनल कर्मियों का कहना है कि हजारों कर्मचारी अल्प वेतन में कई वर्षो से सेवाए देते आ रहे हैं। अधिकांश कर्मचारी 40 से 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। इसके बाद भी आज तक उपनल कर्मियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। कर्मचारियों की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार के समर्थन में पूर्व में उच्च न्यायालय नैनीताल की ओर से जारी आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका के माध्यम से खारिज कर दिया गया है। कहा गया है कि इस निर्णय को लागू करते हुए उपनल कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा। बैठक करने और ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, हीराबल्लभ कुलेठा, मुकेश कुमार, चंचल सिंह, कमल सिंह माहरा, कमल कुमार, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र कुमार, मुक्तेश बोहरा, दयाकृष्ण, सुनील भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, सुरेश सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, दिनेश सिंह, सूरज सिंह महरा आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!