उपनल कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से मरीज रहे परेशान

विकासनगर(आरएनएस)।  उपनल संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण उप जिला चिकित्सालय विकासनगर समेत जौनसार बावर के अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। सोमवार को उपनल कर्मियों ने अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर जाने के बजाए विधान सभा घेराव के लिए देहरादून कूच किया। विकासनगर समेत जौनसार के अस्पतालों में तैनात 39 स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार का खामियाजा अस्पतालों में उपचार के लिए आए मरीजों को भुगतना पड़ा। उप जिला चिकित्सालय में कुल 23 कर्मी उपनल के माध्यम से तैनात हैं। ओपीडी से लेकर इंडोर वार्ड, प्रसूति विभाग, ओटी समेत आपातकालीन वाहन सेवा का संचालन इन्हीं कर्मियों की जिम्मे है। कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते मरहम पट्टी करने के लिए स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट का सहारा लेना पड़ा। इसके साथ ही ओटी, प्रसूति विभाग में मरीजों व तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि मरीजों की सहूलियत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने ओटी व प्रसूति विभाग में नियमित कर्मियों को अतिरिक्त समय तक ड्यूटी देने के निर्देश दिए। बावजूद इसके मरीजों के साथ ही चिकित्सकों को भी परेशानी से दो चार होना पड़ा। इसके साथ ही इंडोर वार्ड में मरीजों की देखभाल व दवा वितरण तीमारदारों ने खुद की।


Exit mobile version