भारी बारिश होने से चार मोटर मार्ग देर शाम को हुए बंद

विकासनगर। गुरुवार शाम हुई बारिश के बाद लोक निर्माण विभाग चकराता के अंतर्गत आने वाले चकराता – लाखामण्डल मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग, टाईगर फॉल सम्पर्क मार्ग, कोटी कनासर रजाणु से बिनसोंन होते हुए पिंगुवा तक मोटर मार्ग, मिंडाल मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए। मिंडाल मोटर मार्ग पर खाला आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे मार्ग पर एक वाहन फंस गया। देर रात तक सवारियों ने किसी तरह वाहन को खाले के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता एम एस बेडवाल ने बताया कि मार्ग बंद होने के बाद टाइगर फॉल सम्पर्क मार्ग और चकराता लाखामण्डल मोटर मार्ग खोल दिया गया जबकि बाकी खोलने का कार्य चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version