उपनल कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी

हल्द्वानी। एसटीएच और मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने बुद्धपार्क में धरना प्रदर्शन करने के साथ आस-पास के पार्कों की सफाई की। कर्मचारियों ने सरकार से उनकी सभी मांगों पर तुरंत कार्रवाई की अपील की। बुधवार को हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि समान काम का समान वेतन और नियमितीकरण की मांग जायज है। सरकार को तत्काल इन्हें पूरा करना चाहिए। इसके बाद कर्मचारियों ने धरना स्थल और आस-पास के पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाया। यहां प्रताप बोरा, मोहन रावत, नीरज हैडिया, चंदू कफलटिया, महेश कुमार, मोहन पंत, यतींद्र जोशी, सुशील मसीह, राकेश कुमार, हेमा आर्या, रेणुका, दीपिका, भगवती, उमा डांगी, मीना गुप्ता, दीपा उप्रेती, खेमराज साहू, शंकर टम्टा, विजय रौतेला, रवि विश्वकर्मा, मनमोहन पाटनी, जीतेश क्वीरा, केसी पनेरू, दिनेश जोशी, मोहिनी पाठक, पंकज जोशी, नवीन जोशी, भानु त्रिपाठी, मोनिका नंद आदि रहे।