उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर पौधरोपण की अपील की

आरएनएस ब्यूरो सोलन। वरिष्ठ नागरिक सेवा सप्ताह के अन्तर्गत कल 21 सितम्बर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने सोलन जिला की सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के अवसर पर क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों से पौधारोपण करवाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हम सभी का उत्तरदायित्व हैं तथा हमें इसके लिए युवा पीढ़ी को भी जागरूक करना चाहिए।


Exit mobile version