28/01/2021
यूपी से स्मैक बेचने आया आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में शामली यूपी से स्मैक बेचने आए एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी से 5.70 ग्राम स्मैक और पांच हजार दो सौ रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आलम पुत्र शरीफुल्ला निवासी बडिय़ाल किराना जिला शिमाल से स्मैक बेचने के लिए विकासनगर आया था। जिसे पुलिस ने डाकपत्थर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम, कांस्टेबल संदीप, पूरण, कैलाश व मुकेश शामिल रहे।