2022 विधानसभा चुनावों का रोडमैप तैयार करेगी भाजपा

27 जून से रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित

देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 27 जून से रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आगामी विधान सभा चुनावों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। पार्टी ने तीन लाख ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक भी तैयार करने का लक्ष्य रखा है, जो कोरोना काल में लोगों की मदद करेंगे। शनिवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी के प्रांतीय मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक हुई। कई मंत्री और पार्टी के सभी विधायक व जिलों के पदाधिकारी वर्चुअल के जरिए बैठक से जुड़े। सबसे पहले कोरोना संक्रमण से देशभर में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए संयोजक भी नामित किए गए हैं। कौशिक ने बताया कि पार्टी ने सितंबर माह तक के कार्यक्रम घोषित किए हैं। चिंतन शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष भी रहेंगे। इस शिविर में लगभग 40 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आगामी रोडमैप तैयार करेंगे। बैठक में ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत दो लाख शहरी व एक लाख ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवक तैयार करने का भी फैसला लिया गया। हर जिले में पार्टी के चिकित्सक कार्यक्रता यह प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक गांव में एक महिला व एक पुरुष को प्रशिक्षित किया जाएगा। पूरे कोरोना काल तक सेवा ही संगठन है कार्यक्रम को भी जारी रखने पर सहमति बनी है।

31 जुलाई को भूपेंद्र यादव करेंगे प्रवास
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव 31 जुलाई से तीन दिन तक उत्तराखंड के प्रवास पर रहेंगे। वे प्रांत, जिला और बूथ स्तर की कमेटियों की बैठक लेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग जिलों में सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से भेंट करेंगे।

ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रांतीय महामंक्षी(संगठन) अजेय कुमार, प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सांसद अजय भट्ट, नरेश बंसल, माला राज्यलक्ष्मी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, प्रांतीय उपाध्यक्ष खजान दास, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान आदि।

भाजपा के आगामी कार्यक्रम
⦁ 15 जून से शुरू मेरा बूथ टीकाकरण अभियान सितंबर तक जारी रहेगा
⦁ 20 जून से प्रदेशभर में बूथस्तर तक प्रशिक्षण वर्ग शिविर
⦁ 23 से 6 जुलाई तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस स्मृति दिवस के रूप में मनेगा
⦁ 25 जून को आपातकाल लागू होने पर काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा
⦁ 27 को सभी बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात सुनी जाएगी
⦁ 16 जुलाई को हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान
⦁ 25 सितंबर तक सशक्त मंडल के तहत पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version