उत्तर प्रदेश के सांसद ने जागेश्वर धाम में की गाली-गलौज, लोगों में आक्रोश

अल्मोड़ा। बरेली के आंवला संसदीय सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप शनिवार को अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर पहुंचे। शाम को दर्शन के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप दबंगई पर उतर आए। आरोप है कि मंदिर बंद होने के समय उन्होंने परिसर में जाने की कोशिश की। प्रबंधक के मना करने पर सांसद गाली-गलौज पर उतर आए। सांसद के मंदिर के अंदर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कश्यप अक्सर जागेश्वर मंदिर आते हैं। उनके व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायत आती रहीं हैं, लेकिन आज हुई घटना बड़ी बताई जा रही है। इधर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (ट्रस्ट) के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने कहा कि मंदिर परिसर भक्ति के लिए है और यहां शांतिपूर्ण माहौल बना रहना चाहिए।

मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि रोज शाम छह बजे दर्शन के लिए मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश आंवला संसदीय क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समय सीमा बीतने के बाद भी मंदिर में जमे रहे। मंदिर कर्मचारियों की न सुनने पर वह उनसे अनुरोध करने  स्वयं गए पर सांसद उनके साथ भी अभद्रता करते हुए गाली गलौच पर उतर आए। मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट और स्टाफ ने इसकी जानकारी भनोली की एसडीएम को दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version