यूपी-बिहार वाले बयान को लेकर बढ़ीं सीएम चन्नी की मुश्किलें, मुकदमा हुआ दर्ज, 24 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई
मुजफ्फरपुर (आरएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर द्वारा यूपी-बिहार के लोगों को लेकर दिया गया बयान अब उनपर ही भारी पड़ता दिख रहा है। इस बयान असर दूर तक पड़ता नजर आ रहा है। अब सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। यही नहीं, कोर्ट ने मुकदमे को न सिर्फ स्वीकार कर लिया है, बल्कि 24 फरवरी को उसकी सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने सीएम चन्नी को इस बयान को लेकर कोर्ट में घसीटा है। चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए हाशमी ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को धमकाने, अपमान करने और आहत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295,295(क) 504, 511 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसे सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 24 फरवरी को होगी।