अंडर 17 बालक वर्ग में पिथौरागढ़ की टीम क्रिकेट चैंपियन बनी

ऋषिकेश। चार दिवसीय अंडर 17 बालक वर्ग राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पिथौरागढ़ की टीम ने जीता है। फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ ने उत्तरकाशी की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी। मंगलवार को श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन फाइनल मुकाबला हुआ। पहले बल्लेजाबी करते हुए उत्तरकाशी ने 15 ओवरों में 88 रन बनाए। इसके बाद पिथौरागढ़ की टीम ने महज 9.4 ओवर में ही 89 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इससे यह मुकाबला पिथौरागढ़ की टीम ने सात विकेट से जीत लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता और पूर्व कोच देवेश्वर रतूड़ी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर मनोरथ प्रसाद, कुलदीप सिंह, राजीव कठैत, पंकज गवाड़ी, शैलेंद्र पटवाल, गौरव सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version