सवारी को लेकर हुए विवाद में विक्रम चालक को पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)। सवारी को लेकर हुए विवाद में एक विक्रम चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर निवासी सलमान पुत्र इकराम पेशे से विक्रम चालक है। रोजाना की तरह बुधवार को भी सवारी लेकर रोडवेज बस स्टैंड गया था। बस स्टैंड के बाहर सवारी उतारने के बाद विक्रम मोड़ रहा था, इसी दौरान एक सवारी ने उससे आकर बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि इस बात से गुस्साए अन्य विक्रम ऑटो रिक्शा चालकों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।


Exit mobile version