उमंग फाउंडेशन का रक्तदान शिविर 5 सितम्बर को क्यार कोटी में

आरएनएस शिमला। आजादी के अमृत महोत्सव व शिक्षक दिवस पर उमंग फाउंडेशन कोरोना काल में 22 वां रक्तदान शिविर युवक मण्डल क्यार कोटी के साथ मिलकर 5 सितंबर को क्यार कोटी में लगाएगा। यह जानकारी उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला क्यार कोटी में हो रहे रक्तदान शिविर में विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत चैड़ी के प्रधान भुवनेश्वर शर्मा करेंगे।
विनोद योगाचार्य ने कहा कि उमंग फाउंडेशन ने कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में शिमला के अस्पतालों में मरीजों के लिए अभी तक 21 रक्तदान शिविर लगाए हैं। यह उमंग का 22 वां रक्तदान शिविर हैं।
उमंग फाउंडेशन ने लॉकडाउन में सैकड़ों प्रवासियों व गरीब मजदूरों को राशन, सैनिट्री नैपकिन व बच्चों को चॉकलेट बाँटने से लेकर सर्दियों में सड़कों पर सोने वाले लोगों को कम्बल बांटने का अभियान चलाया। इस बरसात उमंग फाउंडेशन ने शिमला ग्रामीण में 800 पौधे ग्रामीण सड़कों के किनारे लगाए और पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त हिमाचल के लिए भी लोगों को जागरूक किया।