यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीएम धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी

भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा: सीएम

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में चयनित हुए कुछ अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां सरकार ने सख्त जांच के आदेश दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं और कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version