उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किये एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड

देहरादून। सहायक समीक्षा अधिकारी, और विभिन्न विभागों के लेखा से जुड़े पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वेबसाइट में भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

असिसटेंट एकाउंटेंट, अकाउंट्स ऑडिटर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ अथवा https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card से अपने ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के अनुसार लेखा के पदों की भर्ती 12-13 और 14 सितंबर को प्रदेश के 21 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी। जिसमें देहरादून में 6, हरिद्वार में तीन, पौड़ी में 2, चमोली में एक, उत्तरकाशी में एक, हल्द्वानी में 4, अल्मोड़ा में एक, पिथौरागढ़ में एक, चंपावत में एक और बागेश्वर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है यह परीक्षा दो पारियों में की जाएगी।

 


Exit mobile version