12 IPS अधिकारियों के हुए फिर तबादले, देखिए पूरी सूची

देहरादून । राज्य में पुलिस महानिदेशक की कुर्सी बदलने के साथ साथ कई कयास लगने शुरू हो गये थे। इन कयासों को काफी हद तक विराम लग गया। बुधवार को उत्तराखंड शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। कुल 12 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।
डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। संजय गुंज्याल से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और एसडीआरएफ की जिम्मेदारी वापस ली गई। एपी अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक साइबर अपराध एवं एसटीएफ के साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। अंशुमन से पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ली गई। पूरन सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाया गया। पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी ली गई वापस। रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक दूरसंचार, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी ली गई वापस। नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता और पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। मुख्तार मोहसीन को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई। नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, साईबर क्राइम एवं एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई। नारायण सिंह नपच्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई। राजीव स्वरूप को पुलिस उपमहानिरीक्षक ट्रेनिंग कम निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर बनाया गया। अजय सिंह को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई।

 
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version