यूक्रेन में फंसे हर उत्तराखंडी को वापस लाने को सरकार प्रतिबद्ध : सीएम धामी

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यूक्रेन में फंसे हर एक उत्तराखंडी को सही सलामत वापस लाने को सरकार प्रतिबद्ध है। इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड में भाजपा की सरकार की वापसी हो रही है। पार्टी में भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कुछ प्रत्याशियों ने ऐसी बातें की हैं, लेकिन बेहतर होता वह इसे पार्टी फोरम पर रखते। गुरुवार को सीएम धामी ने कुंडेश्वरी रोड स्थित साई धाम मंदिर में चंपावत विधायक और मंदिर के संस्थापक कैलाश गहतोड़ी के साथ संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना की। सीएम धामी ने कहा यह एक साधारण कार्यक्रम है, क्योंकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं। साईं बाबा की कृपा से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव निर्विघ्न एवं निर्बाध रूप से संपन्न हुआ है। बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे, हमारे देश और प्रदेश का विकास हो। उन्होंने कहा पुलिस के ग्रेड पे का मामला सरकार गंभीरता से लेगी और कैबिनेट गठन के एक माह के अंदर ही मामला सुलझाया जाएगा। चुनाव में विभिन्न सीटों पर पार्टी के अंदर गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ी है। हमें पूरा भरोसा है प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी होगी। पुरानी पेंशन बहाली के मामले पर उन्होंने कहा जल्दबाजी में कोई बयान नहीं दिया जा सकता। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ही सरकार बनने पर इस पर विचार किया जाएगा। इससे पूर्व सीएम धामी का साईं स्कूल पहुंचने पर स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षिकों ने फूल देकर स्वागत किया। सीएम ने भी बच्चों को गुलाब भेंट कर हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। यहां भाजपा विधायक प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, गुरविंदर सिंह चंडोक, रजत सिद्धू, अंबीक चौधरी, अनूप अग्रवाल, प्रशांत पंडित, गंधार अग्रवाल, मुकेश कुमार, मनोज ऐरी आदि रहे।