
कीव। 24 फरवरी को शुरू हुई रूस के साथ इस लड़ाई में यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। रूसी सेना राजधानी कीव पर आक्रामक होते हुए मिसाइलें दागकर लगातार बमबारी कर रही है। 64 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का विशाल लश्कर राजधानी कीव के बाहर कब्जा जमाए बैठा हुआ है, जिसकी हाल ही में सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई थी। इस बीच रूस की सेना को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस लड़ाई में अब तक लगभग 6000 रूसी मारे गए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध के 6 दिनों में लगभग 6000 रूसी मारे गए हैं। इसी के साथ यूक्रेन के खारकीव के गवर्नर का कहना है कि शहर पूरी तरह से रूसी सेना से घिरा हुआ है। मिसाइल और बमबारी के बाद अब रूसी सेना यूक्रेन के शहरों में घुसकर सडक़ पर गोलाबारी कर रही है। ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को मौत का डर सता रहा है।
रूस का यूक्रेन के खिलाफ चल रहा युद्ध भयानक मोड़ पर जा पहुंचा है। यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस की सेना का जबरदस्त हमला जारी है। शहर के गवर्नर ने इससे पहले दावा किया कि हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि 112 गंभीर घायल हैं। इसी के साथ खारकीव में स्थित मिलिट्री अकेडमी पर भी रॉकेट दागा गया था।