08/01/2025
आयोग ने मानचित्रकार, मानचित्रक, प्रारूपकार परीक्षा का चयन परिणाम जारी किया

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मानचित्रकार/ मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से मानचित्रकार/ मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन 29 मई 2023 को किया गया था। आयोग की ओर से उत्तराखंड वन विभाग में मानचित्रकार के पदों पर 29 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है, वही उत्तराखंड शहरी विकास विभाग में मानचित्रकार पदों पर 12 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। उत्तराखंड कृषि विभाग में मानचित्रक के 17 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उत्तराखंड लघु सिंचाई विभाग में प्रारूपकर के चार, उत्तराखंड संस्कृति विभाग में मानचित्रकर के एक पद पर, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में मानचित्रकार के 13 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।