उकिमो से जुड़े किसानों ने की चीनी मिल प्रबंधक से वार्ता

रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से वार्ता की। वार्ता में दोनों पक्षों के बीच मिल के नए पेराई सत्र पर चर्चा हुई। चर्चा में किसानों ने मिल प्रबंधन को अपने सुझाव देने के साथ ही पांच मांगों का एक ज्ञापन भी दिया। प्रबंधन ने सभी पांच मांगों पूरी करने का भरोसा किसानों को दिया। इस समय किसानों के खेत में खड़ी की गन्ने की फसल कटाई के लिए तैयार है। दूसरी तरफ, लक्सर चीनी मिल में भी नया पेराई सत्र 2022-23 शुरू करने की तैयारी चल रही है। शनिवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिला प्रभारी चौधरी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में किसानों ने मिल के प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल से मुलाकात की। किसानों ने कहा कि कई बार गेट पर भीड़ होने से किसानों के गन्ना लदे वाहनों को पुरकाजी हरिद्वार हाईवे पर खड़े करने पड़ते हैं। इससे यातायात प्रभावित होने पर पुलिस किसानों को परेशान करती है। उन्होंने मांग की कि गन्ना लदे वाहनों को मिल परिसर के भीतर खड़ा करने का इंतजाम किया जाए। उन्होंने यार्ड में किसानों के लिए शौचालय, पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। इनके अलावा उन्होंने नया पेराई सत्र अक्तूबर में ही शुरू करने, गेट पर तोल के लिए एक कांटा लगाने और समितियों को समानुपातिक इंडेंट देने की मांग भी प्रबंधन के सामने रखी। प्रबंधक ने मांगे पूरी करने का भरोसा किसानों को दिया। वार्ता में दुष्यंत चौधरी, सुबोध कुमार, बचन सिंह, जॉनी कुमार, राजवीर सिंह, आजाद सिंह, अंकित कुमार, साहब सिंह, विनोद चौधरी शामिल रहे।


Exit mobile version