योजनाओं के सफल कियान्वयन के दिए निर्देश

उत्तरकाशी। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए अनुसूचित जाति कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में आयोग के अध्यक्ष कुमार ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने और स्तर में सुधार करते हुए साक्षरता दर को बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि तिलोथ स्थित अम्बेडकर छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं को रहने, खाने पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। अनुसूचित जाति के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का काम करें, ताकि जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें। समय समय पर सुदरवर्ती क्षेत्रों में कैम्प लगाकर ग्रामीण लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो इलाज नहीं करा पाते हैं या आर्थिक रूप से अक्षम हैं उन्हें आयुष्मान योजना के तहत शत प्रतिशत लाभान्वित करें। उन्होंने मजदूर, किसानों के श्रम कार्ड बनाने पर जोर दिया। स्वरोजगार के क्षेत्र में उद्यान विभाग को बागवानी, मशरूम उत्पादन एवं अन्य रोजगार के संसाधनों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर भी जोर दिया। बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला ने अनुसूचित जाति कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आयोग को दी। इस मौके पर एसपी अर्पण यदुवंशी, एडीएम तीर्थपाल सिंह आदि थे।


Exit mobile version