उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सौगात
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पर्यटकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब राज्य में स्थित सभी टाइगर रिजर्व, कंजरवेशन फॉरेस्ट में 18 से कम उम्र वालों को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। सीएम धामी ने कहा कि इससे परिवार के साथ पर्यटन करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। नतीजन उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा।
शुक्रवार शाम को दून जू में वाइल्ड लाइफ वीक के उद्घाटन अवसर पर सीएम धामी ने यह बात कही। वहीं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर परेशान है। लेकिन जब वन्यजीव होंगे तो तभी वन और वन होंगे तभी पर्यावरण बचेगा। ये हम सबको समझना होगा। क्योंकि ये किसी सरकार या विभाग की नहीं हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार और वन विभाग इसमें लगे हैं, लेकिन इसके लिए हर नागरिक हो खासकर युवाओं को जागरूक होना होगा। तभी हम वन्यजीव संरक्षण में पूरी तरह से सफल हो पाएंगे। इस दौरान सीएम और वन मंत्री ने बांज वन पोस्टर, बर्ड्स आफ इंडिया काफी टेबल बुक, ई-बुक का भी विमोचन किया।