उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न
बागेश्वर। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ की यहां आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न हो गया है। पहले दिन लंबित समस्याओं पर चर्चा हुई, जबकि दूसरे दिन संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वक्ताओं ने पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग प्रमुखता से उठाई।
अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही उनका केंद्रीय अधिवेशन होने वाला है। इस दौरान केंद्रीय अधिवेशन के प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि उनकी लंबित मांगों को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है, लेकिन संगठन के माध्मय से अपनी मांग मनवाकर ही दम लेंगे। अधिनवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं संचालन सचिव मीनू ने की। अधिवेशन में अंजलि नेगी को अध्यक्ष व भोजराज पंत को सचिव बनया गया। चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी ने पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपाथ दिलाई। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर विशन रौतेला आदि मौजूद रहे।