उत्तराखंड में कोरोना के 69 नए केस, 2 मौतें

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। उत्तरकाशी को छोडक़र अन्य 10 जिलों में संक्रमण के नए मामले इकाई में रहे। जबकि चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, कोरोना के 250 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 1555 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7335 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 21 हजार 321 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 21252 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उत्तरकाशी में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून व ऊधमसिंहनगर में नौ-नौ, हरिद्वार व नैनीताल में आठ-आठ, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में छह-छह, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में दो और बागेश्वर व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चंपावत व पौड़ी में कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 40 हजार 793 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 25 हजार 942 (95.64 फीसद) स्वस्थ हो चुके हैं।

फंगस के दो नए मामले, एक की मौत
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जरूर मंद पड़ गई है, पर फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को फंगस के दो और नए मामले मिले हैं। जबकि इससे पीडि़त एक मरीज की मौत भी हुई है। चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में फंगस के मामलों की संख्या बढक़र 509 तक पहुंच गई है। इनमें से 101 मरीजों की मौत हुई है और 110 ठीक हुए हैं।


Exit mobile version